अवैध शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल
दिनेश यादव
मैहर।स्मार्ट हलचल/थाना प्रभारी देहात संजय दुबे के नेतृत्व में की गई कार्यवाही ।घटना विवरण- दिनांक 15/02/24 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बरहिया क्रेशर तरफ जाने वाली कच्ची रोड मे पेट्रोल पंप के आगे एक व्यक्ति अबैध शराब बिक्री कर रहा है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही स्टाप व गवाहो के जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी दीनानाथ पटेल पिता स्व. राजा पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम नरौरा थाना मैहर जिला मैहर (म.प्र.) का हाथ मे लिए पीले रंग की बोरी को चेक किया गया तो बोरी मे 42 पाव अवैध गोवा व्हीस्की शराब लिए मिला एवं शराब बेचकर मिले हुए पैसे 560 रूपये दिया उक्त व्यक्ति से अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि मै यही रोड के किनारे झाङियो मे शराब छुपाकर ब्रिक्री करने के लिए रखा हूँ वही से निकालकर बिक्री करता हूँ रोड के किनारे झाङियो मे व्यक्ति के बताए स्थान पर देखा गया तो जहा वह व्यक्ति खङा था उसी के पीछे झाङियो मे 06 कार्टून मे अबैध देशी प्लेन शराब जिसमे प्रत्येक कार्टून मे JAKPIN लिखा हुए था जो प्रत्येक पेटी मे 50-50 पाव 180 एम एल के कुल 300 पाव देशी प्लेन शराब जो 54 लीटर तथा अग्रेजी गोवा शराब एवं देशी प्लेन शराब कुल 342 पाव जो 61.560 लीटर किमती 16000रू एवं शराब बिक्री के 560 रू मिला जिसे मौके पर धारा 91ए जा.फौ की नोटिस दी जाकर उक्त शराब रखने के संबंध मे बैध दस्तावेज चाहा गया जो कोई बैध दस्तावेज होना नही बताया जिसे मौके पर समक्ष गवाहान उपरोक्त के समय 10.35 बजे रात मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर जप्ती शराब से गवाहो के समक्ष कार्टून एवं बोरी मे से 180 एम एल के दो दो पाव कुल 14 पाव सेम्पल निकाला जाकर सेम्पल व जप्ती शराब कार्टून सहित शील बन्द कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी उपरोक्त का कृत्य धारा 34(2) आब.एक्ट का दण्डनिय पाये जाने से चेक लिस्ट तैयार किया जाकर मौके पर आरोपी दीनानाथ पटेल पिता स्व. राजा पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम नरौरा थाना मैहर जिला मैहर (म.प्र.) को समक्ष गवाहो के मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के समय 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के बताए अनुसार परिजन को दी जाकर अपराध सदर पंजीबद्ध किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीगण –
दीनानाथ पटेल पिता स्व. राजा पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम नरौरा थाना मैहर जिला मैहर (म.प्र.)
जप्ती- 42 पाव अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब एवं 06 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 61.56 लीटर किमती 16000 रू का तथा 560 रूपये शराब बेचने का पैसा
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी देहात निरी. संजय दुबे, उप निरी आर के पाण्डेय , प्र.आर. 103 रवि सिंह , प्र.आर.479 नरेश साकेत , आर. 864 संजय यादव