आसीन्द- भीलवाड़ा से सांसद प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल आसीन्द विधानसभा के अण्टाली गाँव में जनसम्पर्क किया एवं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री मोदी जी ने सामान्य कार्यकर्ता पर विश्वास जताया उसके लिए आभार एवं भीलवाड़ा ज़िले को विकसित भीलवाड़ा बनाने, रोज़गार का सृजन करने एवं पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने का प्रयास किया जायेगा । राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा जीतेगी यह पूर्ण विश्वास है
क्षेत्र की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाएगा । आसीन्द विधायक जब्बर सिंह सांखला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में विधानसभा चुनावों में क्षेत्र की जनता ने सहयोग किया उसी प्रकार सांसद चुनाव में भी सहयोग करना है और अधिक से अधिक मतों से सांसद प्रत्याशी को जीत दर्ज करवानी है । इस मौक़े पर आसीन्द विधायक जब्बर सिंह सांखला, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर , पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य करतार सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौर ,अविजीत सिंह ,हनुवंत सिंह राठौड़ ,फ़ौजमल गुर्जर ,तेजवीर सिंह चुण्डावत, नरेश सांड, अशोक तलाईच,रामलाल , एवं भाजपा नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे । सरपंच दुर्गा सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया ।