लम्बे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दिनांक 14.05.2024 को वीरेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल जिला स्पेशल टीम डीग ने जुरहरा थाना पुलिस को सूचना दी कि थाना जुरहरा के वांछित मुलजिम आरिफ व तारिफ पिसरान नवल खां जातियान मेव निवासीयान ग्राम गांवडी बस स्टैण्ड पाई पर खडे हुये हैं। उक्त सूचना पर एएसआई रमेशचन्द मय जाप्ता मौके पर पहुंचे जहां दो व्यक्ति खडे मिले जिनको पुलिस टीम ने पकड़ा तो उन्होंने अपने नाम आरिफ पुत्र नवल खां जाति मेव उम्र 28 साल निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा व तारिफ पुत्र नवल खां जाति मेव उम्र 23 साल निवासी ग्राम गांवडी थाना जुरहरा का होना बताया है दोनों ही आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। जुरहरा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।