अवैध खनन पर कार्यवाही, 6 लाख का जुर्माना लगा कर 5 वाहन किए जब्त, 2 अवैध खनन कर्ता गिरफ्तार
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- बिजौलियां क्षेत्र में अवैध खनन करने वालो के हौसले इन दिनों बुलंद होते जा रहे। प्रशासन की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही के बावजूद अवैध खनन कर्ता अवैध खनन करने से नही चूक रहे है। इसी के मध्य नज़र उपखण्ड क्षेत्र के केरखेड़ा में राजस्व व खनिज विभाग के द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया। उल्लेखनीय है कि अवैध खनन खाताधारक फोरु बलाई की जमीन पर किया जा रहा था। विभागों की संयुक्त टीम के द्वारा खातेदारी जमीन पर किए जा रहे अवैध खनन पर यह कार्रवाई की। जिसमें 6 लाख का पंचनामा बनाकर कार्यवाही की। तहसीलदार इमरान खान ने बताया कि केरखेड़ा में खातेदारी जमीन पर 25*10*1/2 के क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा था। यहां कार्रवाई में कुल 200 टन सेंडस्टोन खनिज दोहन करना पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए 1 लोडर, डम्पर, 1 टैक्टर ओर कंप्रेसर, 2 दुपहिया वाहन जब्त किए। इस दौरान अवैध खनन कर्ता अविनाश ओर कालू पिता जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार इमरान खान, फोरमैन गिरिराज मीणा एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।