(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) का 2 दिवसीय चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन कर्मयोगी जैनरत्न, समाज भूषण राजेन्द्र गोधा स्मृति में मध्यप्रदेश के श्री दिगम्बर जैन धर्मस्थल शीतल तीर्थ धामनोद रतलाम में सम्पन्न हुआ। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भीलवाडा के प्रकाश पाटनी को जैन समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर 11000 रूपये का चेक सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रकाश पाटनी के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर भीलवाडा जैन समाज में हर्ष व्याप्त है।