आसलपुर में वेटरिनरी हॉस्पिटल का तोहफा: पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की अहम पहल
अजय सिंह (चिंटू)
जोबनेर –स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार ने 2024-25 के परिवर्तित बजट के तहत पशुपालन क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए 98 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों को क्रमोन्नत कर पशु चिकित्सालयों में बदलने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस क्रम में अजमेर जिले के देवनगर (पुष्कर) और कोटा जिले के मांदलिया (लाडपुरा) के उपकेंद्र भी शामिल हैं।
आसलपुर क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, जहां पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की सक्रिय भागीदारी से वेटरिनरी हॉस्पिटल की स्वीकृति मिली। ग्राम पंचायत सरपंच सरला कुमावत और उनके प्रतिनिधि कमलेश गैदर की मेहनत से यह पहल साकार हुई।
इस योजना से ग्रामीण पशुपालकों को उनके क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी और पशुओं की स्वास्थ्य देखभाल को नई दिशा मिलेगी। यह कदम राज्य के ग्रामीण विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।