Homeभीलवाड़ासंभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा ने पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लता मनोज...

संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा ने पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लता मनोज कुमार के साथ शाहपुरा एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण

ज़िले में चल रहे अवैध खनन पर सख़्त कार्रेवाई करने के लिए संभागीय आयुक्त तथा पुलिस महा निरीक्षक ने ज़िला कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर संबंधित विभाग को दिए प्रभावी निर्देश

शाहपुरा , 31 जनवरी | संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा ने बुधवार को उपखण्ड कार्यालय शाहपुरा का निरीक्षण किया।संभागीय आयुक्त श्री शर्मा ने ज़िला कलेक्ट्रेट के सभागार में ज़िले के विभिन्न विभागों के अधिकारियो की बैठक भी ली | बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त तथा पुलिस महा निरीक्षक ने ज़िले में चल रहे अवैध खनन पर संबंधित विभाग को सख़्त कार्रेवाई करने के दिशा निर्देश प्रदान किए |

एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा ने उपखण्ड कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का गहनता से निरीक्षण किया और उपखण्ड अधिकारी को राजस्व मामलों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित सुनवाई करते हुए निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कार्यालय से संबंधित विभिन्न लंबित कार्यों के निस्तारण के बारे में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले संभागीय आयुक्त श्री शर्मा ने एसडीएम कार्यालय के विभिन्न दस्तावेजों की जांच और रखरखाव की व्यवस्था की जांच की।

निरीक्षण दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लता मनोज कुमार , जिला कलक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा और अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर श्री मुकेश कुमार मीणा तथा संबंधित उपखण्ड अधिकारिगण साथ रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
new year
RELATED ARTICLES