Homeभरतपुरमहिला सशक्तिकरण की दिशा में अर्चना मीना की पहल

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अर्चना मीना की पहल

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। जिले की लोकप्रिय एंटरप्रेन्योर व समाज सेविका, स्वावलंबी भारत अभियान की राष्ट्रीय सह-समन्वयक एवं स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय सह-महिला प्रमुख अर्चना मीना द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में गत कई वर्षों से विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रणथंभौर रोड़ स्थित होटल अनुरागा पैलेस के प्रांगण में ‘आरंभ भारत’ के बैनर तले ‘स्वयं सहायता समूह बिक्री एवं प्रोत्साहन केंद्र’ का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अर्चना मीना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े कार्य की शुरुआत छोटे-छोटे किंतु दृढ़ निश्चय से भरे कदम उठा कर ही की जा सकती है। जनकल्याण और विश्व मांगल्य की दिशा में देखे गये सपनों को पूरा करने में ईश्वर भी हमें आशीर्वाद देते हैं। आरंभ भारत मेरा एक ऐसा ही सपना है जिसे साकार करने का ध्येय आज पूरा हुआ।
अर्चना ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिलाओं को सुविधा, सुरक्षा, सम्मान प्रदान कर उनके जीवन को सरल बनाया है। उन्होंने बताया कि आज महिलाएं आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की भावना के साथ जी रही हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नारी शक्ति को भारत की विकास यात्रा में अग्रणी स्थान दिया है। मोदी जी के इन्हीं प्रयासों से प्रेरणा लेकर उन्होनें आज यह शुरुआत की है। अर्चना ने कहा कि स्वावलंबन को स्वरोजगार से प्राप्त करना स्वाभिमान की निशानी है और स्वाभिमान के इस मार्ग पर सहकार एवं परस्पर सहयोग से ही चला जा सकता है। अर्चना ने कहा कि जहां-जहां सरकार की यंत्रणा के साथ जन भागीदारी भी जुड़ी है वहाँ परिणाम भी बेहद श्रेष्ठ होते हैं।
इस अवसर पर अर्चना मीना ने बताया की स्वयं सहायता समूहों का निर्माण जितना आवश्यक है उससे भी एक कदम आगे बढ़ कर स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है। इन समूहों की परिकल्पना महिलाओं की आत्मनिर्भरता के धरातल पर टिकी है, अतः इनका सशक्तिकरण ऐसे अवसरों के निर्माण से ही हो पाएगा जहाँ स्थानीय स्तर पर हम उनके उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध करवा सकें। आने वाले समय में हमारे यह समूह किसानों की आय दोगुनी करने, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, स्टोरेज यूनिट्स, बड़े कारखाने स्थापित करने जैसे कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आने वाले समय में मेरा प्रयास रहेगा कि इस प्रकार के केंद्र प्रदेश के हर जिले और तहसील में भी संचालित हों।
अर्चना ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ‘आरंभ भारत’ के बैनर तले आज हमने अपने होटल अनुरागा पैलेस के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और घरों में स्वरोजगार से स्वावलंबन के पुनीत मार्ग पर चलने वाली बहनों के बनाए उत्पादों की बिक्री हेतु ‘स्वयं सहायता समूह बिक्री एवं प्रोत्साहन केंद्र’ का उद्घाटन कर एक लघु शुरुआत की है। सवाई माधोपुर, दौसा, गंगापुर सिटी सहित आस-पास के जिलों में संचालित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थ जैसे अचार, पापड़, मसाले, मुखवास, हस्तशिल्प, श्री अन्न (मिलेट) से बने उत्पाद इस केंद्र से खरीदे जा सकेंगे। साथ ही समूहों के प्रशिक्षण और संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सवाई माधोपुर के सहायक कलेक्टर एवं राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक यशार्थ शेखर ने अर्चना मीना द्वारा की गई इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल करने के लिए आज ऐसे ही प्रयासों की आवश्यकता है, बिना जन भागीदारी के स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण कठिन है।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त एलडीएम शयोपाल जी मीना ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि ये शुरुआत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को अपने कौशल एवं उत्पाद की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाने के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करेगी।
इस मौके पर उपस्थित उद्यमियों व समूहों की प्रतिनिधियों ने भी अर्चना के इस मिशन में उनका हर संभव सहयोग देने की बात कही।
इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान जयपुर प्रांत की महिला सह-समन्वयक मनीषा शर्मा सहित सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं दौसा के राजीविका, नाबार्ड, मुख्य बैंकों के अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की 200 से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं। मंच संचालन गीता जैलिया ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES