लघु पुष्कर मांडकला में गुर्जर समाज का सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक आज।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगरफोर्ट कस्बे के लघु पुष्कर मांडकला सरोवर के तट पर स्थित श्री देवनारायण भगवान मंदिर परिसर में रविवार सुबह 10:00 बजे टोंक जिला गुर्जर समाज की बैठक आयोजित होगी।
गुर्जर महासभा जिला महामंत्री लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने बताया कि बैठक में गुर्जर समाज का सातवां सामूहिक विवाह सम्मेलन करने व लघु पुष्कर मांडकला सरोवर के तट पर बन रहे श्री देवनारायण भगवान मंदिर निर्माणधीन पर विचार विमर्श किया जाएगा।