Asind Rural Board President
कृष्ण गोपाल शर्मा आमेसर
आसींद/स्मार्ट हलचल/भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने मंगलवार को जिले के मंडलो पर मण्डल अध्यक्ष पदों की नियुक्त की जिसमें आसींद ग्रामीण मण्डल के अध्यक्ष पद पर फोजमल गुर्जर को मनोनीत किया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ी और पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा नवमनोनित अध्यक्ष फोजमल गुर्जर का गोकुल डेयरी आसींद पर माला,साफा व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
नगरपालिका चेयरमैन देवीलाल साहू ने अध्यक्ष गुर्जर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस मौके पर नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज जाट, भाजपा कार्यकर्ता महेश कुमावत, महावीर कुमावत, कैलाश टेलर, जगदीश गर्ग,प्रहलाद राय शर्मा, मूल चन्द खटीक, शंकर लाल खटीक, कैलाश चन्द्र लुहार, कानजी गुर्जर, देवी लाल मीणा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।