National Girl Child Day
बाड़मेर, स्मार्ट हलचल।पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के ग्राम पंचायत रोहिली में आईटीसी मिशन सुनहरा कल, राजस्थान सरकार और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी द्वारा आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नन्द घर पर बालिकाओं की एक प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सभी ने शामलात पर चार्ट पर चित्र बनाये और ये संदेश दिया कि हमे जल जंगल और चारागाह व ओरण को बचाना है कुछ बालिकाओं ने बालिका शिक्षा पर भी बनाया गया उसके साथ साथ मे एक दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया उसके बाद उसमे से प्रथम,दूसरे व तीसरे नम्बर पर रही प्रतियोगी बालिकाओं को पुरुस्कार दिया गया इस अवसर पर एफईएस प्रशिक्षण समन्वयक हाकम सिंह राठौड़ ने शामलाती भूमि के अधिकार, कानून नियमों एवं विकास करने के बारे में गांव स्तर पर राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 170(1) के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम में चारागाह विकास समिति गठन किया गया है। के बारे में बताया गया और हमे अधिक से अधिक चारागाह जमीन पर पेड़ लगाने चाहिए इस अवसर पर प्रकाश सिंह, नोखो देवी,रूखमों देवी,नर्मदा देवी व किशोरी बालिकाओं व ग्रामीण महिलाएं आदि उपस्थित रहे ।