ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में लम्बे समय से पशु चिकित्सा उप केंद्रों की मांग हुई पुरी विधानसभा क्षेत्र के चैनपुरिया,पिंड,भाटोली गुजरान, नौगावा,पिराना, रावतपुरा, ईडरा, मांडलकला, केसरपुरा, बावड़ीखेड़ा मे राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक के प्रयास से स्वीकृतियां मिली, साथ ही विधानसभा क्षेत्र में सड़को की स्वीकृतिया भी करवाई डूंगला से कानोड़ तक सड़क चौड़ाई करवाने के लिए 8.80 करोड़ रुपये, ननाना से दुर्जन जी का खेड़ा 60 लाख रुपए, समेलिया महादेव जी से समेलिया रोड तक 95 लाख रुपए, अरनेड से बागपुरा रोड 95 लाख रुपये, सांगरिया से कचुमरा रोड़ 50 लाख रुपए, ओडवाडीया से पिनोदड़ा जनताई तक रोड 50 लाख रुपये, मंगरी से गेमत तक नवीनीकरण रोड 220 लाख रुपये, हनुमान चौराहे से ढिकानिया तक रोड 175 लाख रुपए, बारावरदा से मथुरा तालाब के बिच बने पुलिया की मरम्मत के लिए 20 लाख रुपए, कमला कुड़ी से धावड़ा के बीच बने पुलिया की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति हुई, बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राजस्थान सरकार मे सहकारिता मंत्री गौतम दक के अथक प्रयास से ग्रामीण इलाके में विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृतिया करवाने पर क्षेत्रवासियो ने खुशी जताते हुए मंत्री दक का आभार व्यक्त किया।