बीएपी के पार्षद सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
निजी जमीन से की थी मिट्टी चोरी, एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। कोतवाली थाना पुलिस ने निजी जमीन से मिट्टी चोरी के मामले में डूंगरपुर नगर परिषद के बीएपी पार्षद सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ईंट बनाने के लिए करीब 350 ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी चुराई थी। पुलिस ने मिट्टी खोदने और परिवहन में ली गई एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि डूंगरपुर शहर के सदर बाजार निवासी हुसैन अली पुत्र हैदर अली ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि वह परिवार के साथ विदेश यात्रा पर गया हुआ था। इस दौरान 8 और 9 जून को डूंगरपुर नगर परिषद के बीएपी के पार्षद मानशंकर पुत्र मावजी कटारा, कैलाश पुत्र फतेहलाल प्रजापत और हीरालाल पुत्र गमीरचन्द्र ने उसकी स्वामित्व वाली जमीन में घुसकर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की। यहां से करीब 350 ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी चोरी कर ली। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने शुक्रवार को बीएपी के पार्षद मानशंकर कटारा सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके कब्जे से एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की हैं। आरोपियों ने पूछताछ में ईंट बनाने के लिए मिट्टी चुराने की बात कबूल की है।