भरतपुर लोकसभा के लिए भुसावर में वोटिंग:ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 50.8 फीसदी मतदान
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर लोकसभा चुनाव को लेकर शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया है। भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की वैर-भुसावर विधानसभा में 50.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान कर्मियों ने शाम को ईवीएम जमा करवा दी। इससे पहले सवेरे से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। कई बूथ ऐसे थे, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या नजर आई। सवेरे कतारें लंबी होने के कारण मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। खासतौर पर नए वोटर्स में जोरदार उत्साह देखा गया। हालाकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बढ़ी तो मतदान में जरुर थोड़ी सी कमी आई। शाम 5बजे एक बार फिर मतदान केंद्रों पर कतारें लग गईं। मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया जहां दोपहर के समय काफी गर्मी होते हुए मतदाताओं ने श्याम के समय वोटिंग के निकले तो महिला पुरुषों ने अपना मतदान किया। कि बिचपुरी पट्टी भाग संख्या 126, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में मतदाता अपना मत डालते हुए दिखाई दिए।