Homeअजमेरतिलोरा गाँव में ट्रैक्टर और ट्राले के बीच हुई भिड़ंत

तिलोरा गाँव में ट्रैक्टर और ट्राले के बीच हुई भिड़ंत


तिलोरा गाँव में ट्रैक्टर और ट्राले के बीच हुई भिड़ंत
मौके से ट्राला चालक फ़रार


(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/पुष्कर के निकटवर्ती गाँव तिलोरा तिराहे पर ट्रैक्टर और ट्राले के बीच हुई भिड़ंत हो गई । जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि ट्राला चालक मौक़े से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय में रखवा दिया गया ।
पुष्कर थानाधिकारी राकेश यादव ने बताया कि नागौर जिले के थांवला थाने के डेर की ढाणी में रहने वाला 45 वर्षीय उगमाराम गुर्जर अपने ट्रैक्टर से थांवला से बायपास की तरफ जा रहा था, तभी तिलोरा तिराहे पर सामने से आ रहे ट्राले ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय भिजवाकर ट्राले और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है ।जबकि ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES