Homeभरतपुरभारत विकास परिषद की महिला शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

भारत विकास परिषद की महिला शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

भारत विकास परिषद की महिला शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
रणवीर सिंह चौहान भवानी मंडी
स्मार्ट हलचल/भारत विकास परिषद भवानीमंडी की नवगठित महिला शाखा का रविवार रात्रि को जैन बोर्डिंग भवन में स्थापना एवं दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
परिषद की महिला शाखा की मीडिया प्रभारी सुधा फलेट ने बताया कि रविवार रात्रि को भवानीमंडी में भारत विकास परिषद की झालावाड़ जिले की पहली नवगठित महिला शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालूराम मेघवाल के मुख्य अतिथ्य में स्थानीय जैन बोर्डिंग में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी महिला पदाधिकारियों ने दायित्व निर्वहन करने की शपथ ग्रहण की। महिला शाखा के अध्यक्ष पद पर श्रीमती मंजू भराड़िया, सचिव पद पर श्रीमती मालती अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती राजेश बिरला को मनोनीत किया गया। भाविप की महिला शाखा को प्रांत के द्वारा मीरा शाखा का नामकरण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक कालूराम मेघवाल कार्यक्रम रहे एवं अध्यक्षता भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष कवि प्रकाश विजय द्वारा की गई कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि भवानीमंडी नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा एवं किशन पाठक प्रांतीय संरक्षक (भाविप) एवम प्रांतीय महासचिव(भाविप) हिमांशु चतुर्वेदी रहे। भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, मंचासीन अतिथियों को माला एवं दुपट्टे पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कालूराम मेघवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद क्षेत्र में नेत्रदान, चिकित्सा सेवा, जल मंदिर, संस्कार शिविर, महिला एवं बाल विकास इत्यादि समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी है ऐसे में महिला शाखा का गठन निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा। वंही नगरपालिका अध्यक्ष ने नवगठित महिला शाखा के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि परिषद परिवार की महिलाएं लगातार अपने कार्यों से नगर के गौरव में वृद्धि कर रही है। कार्यक्रम को अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय एवं प्रांतीय संरक्षक किशन पाठक ने भी संबोधित किया। जन गण मन और सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार शाखा अध्यक्ष मंजू भराडिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद महिला शाखा की 60 से अधिक सदस्य महिलाएं उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES