भीलवाड़ा । दधिमथी मंदिर आजाद नगर में दाधीच समाज न्यास के चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी मुरलीधर व्यास व्यास के सानिध्य में विधिवत संपन्न हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार सेन ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु आठ आवेदन प्राप्त हुए एक आवेदन निरस्त किया गया सात आवेदन रहे उसमें से समाज के वरिष्ठ जनो एव आवेदन करने वालो की सहमति से हरि प्रकाश कंठ का निर्विरोध निर्वाचित किया गया पूर्व अध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने निर्विरोध निर्वाचित पर समाज के वरिष्ठजनों एव उपस्थित सभी का आभार ज्ञापित किया निर्वाचन प्रक्रिया में जिला दाधीच मंडल के अध्यक्ष जगदीश शर्मा , जमुनालाल जोशी, कैलाश व्यास, दुर्गेश शर्मा, ओम प्रकाश कंठ ,पीयूष पाटोदिया , पंडित राजेंद्र व्यास चंद्रशेखर शर्मा,लाजपत आचार्य,बालमुकुंद जोशी , वीरेंद्र शर्मा, राजेंद्र पाटोदिया, राजेश तिवारी ,राजेंद्र जोशी, हेमंत आचार्य ,आशीष राजस्थान ,रवि व्यास दीपक दाधीच ,घनश्याम शर्मा अशोक जोशी दिलीप शर्मा सहित गणमान्य समाज के वरिष्ठ जन्म उपस्थित थे ।