रोहित सोनी
करेड़ा । करेड़ा पुलिस थाने में उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उपखंड अधिकारी योगी ने कहा कि आने वाले त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं बैठक के दौरान ही लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के नियमों की पालना की भी जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की वहीं थानाधिकारी को बिना हेलमेट पहने व वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही। बैठक के दौरान सदस्यों ने बस स्टैंड पर अवैध हाथ ठेले व अतिक्रमण हटाने की मांग की इस मौके पर तहसीलदार सोहन लाल शर्मा, थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर, नरपतसिंह चुंडावत, मुंशी मोहम्मद,मदन लाल माली, भंवर सिंह चुंडावत,रतन गुर्जर, सहित उपखंड क्षेत्र के सदस्य उपस्थित थे ।