Homeभीलवाड़ाखून चढ़ाने के बाद महिला की निजी अस्पताल में मौत से गरमाया...

खून चढ़ाने के बाद महिला की निजी अस्पताल में मौत से गरमाया माहौल, मांगे नही मानी तो परिजनो ने दी चेतावनी यही करेंगे अंतिम संस्कार, उचित मुआवजे पर बनी सहमति फिर घंटो बाद खत्म हुआ प्रदर्शन

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के रामस्नेही हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा मचाया और हॉस्पिटल के मेन गेट के बाहर ताला लगाकर बैठ गए और न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन की चेतावनी दी। परिजनों आरोप लगाया कि महिला की गलत खून चढ़ाने के कारण मौत हुई है। महिला को एकदम सही हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टर और हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर इंफेक्टेड खून चढ़ाने का आरोप लगाया । मामला शहर के रामस्नेही हॉस्पिटल का है। मृतका के देवर दिनेश वैष्णव ने बताया- गंगापुर में रहने वाले उनके भाई मुकेश वैष्णव की 36 वर्षीय पत्नी पुष्पलता वैष्णव को खून की कमी के चलते 26 जून को हॉस्पिटल में चेक कराया था। डॉक्टर ने बताया था कि महिला को खून की कमी है और उन्हें 4 यूनिट खून चढ़ाना पड़ेगा। घर वालों की सहमति मिलने के बाद महिला को करीब 3 यूनिट खून चढ़ाया गया। इसी दौरान किसी इन्फेक्शन के चलते महिला की हालत बिगड़ गई और शनिवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया।परिजनों ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने मृत महिला का भी इलाज जारी रखा। परिजनों को महिला के पास तक नहीं जाने दिया और दोपहर बाद में सूचित किया कि महिला की डेथ हो चुकी है। स्टाफ ने परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। परिजनों को जब महिला की मौत की सूचना मिली तो गुस्साए परिजन हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए और फिर अस्पताल के गेट के ताला भी लगा दिया । सूचना मिलने के बाद एसएचओ दिनेश जीवनानी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोग शांत नहीं हुए । काफी देर चले हंगामें के बाद सीओ सिटी अशोक जोशी भी मौके पर पहुंचे । हॉस्पिटल प्रबंधन और पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों से समझाइश की गई । परिजनों ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो महिला के शव का अंतिम संस्कार हॉस्पिटल में ही किया जाएगा। घंटो प्रदर्शन चला और वार्ता का दौर भी जिसके बाद रात में उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया और मामला शांत हुआ ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES