गंगापुर – नगर पालिका काफी दिनों से सुर्खियों में है। विशाल मेला उद्घाटन में सहाड़ा पंचायत प्रधान का नाम नहीं होने से सुर्खियों में आई नगर पालिका ने एक बार ऐसी ही गलती दोबारा दोहराई मेला भवन सहाड़ा चौराहे पर नगर पालिका द्वारा मेले के पूर्व रंग रोगन किया जाता है। और भवन पर नाम लिखा जाता है। गत बोर्ड में मेला भवन को सत्यनारायण जीनगर सामुदायिक भवन का नाम दिया गया था। परंतु नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मेला भवन रंग रोगन और नाम लिखते समय सत्यनारायण जीनगर का भवन पर नाम नहीं लिखवाया। नगर पालिका गंगापुर का नाम लिखवा दिया। स्वर्गीय जीनगर के पुत्र बुद्ध रतन द्वारा शिकायत करने पर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली ने टालमटोल किया। बाद बुद्ध रतन ने अपने निजी खर्चे पर मेला भवन के ऊपर सत्यनारायण जीनगर भवन नाम लिखवाया।