माजरा अहीर की लाडो प्रिया यादव बनेगी डॉक्टर
नीट में 720 में से प्राप्त किए 690 अंक
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम माजरा अहीर की लाड़ो प्रिया यादव ने मंगलवार को जारी हुए नीट के परिक्षा परिणाम में 720 में से 690 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा प्रिया ने ऑल इंडिया में 4592 वीं रैंक हासिल की है। छात्रा प्रिया की इस उपलब्धि से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है और लोग छात्रा को बधाई प्रेषित कर रहे हैं। आपकों बता दें प्रिया के पिता संदीप यादव सेना में लेफ्टिनेंट के पद कार्यरत हैं जबकि माता गृहणी है। छात्रा प्रिया के पिता संदीप यादव ने बताया कि प्रिया शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं हैं। बचपन से ही उसका सपना कार्डियोलॉजिस्ट ( दिल का डॉक्टर ) बनने का हैं। छात्रा प्रिया ने बताया कि मेरा बचपन से ही दिल का डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का सपना रहा है। प्रिया ने बताया कि आज कल सबसे ज्यादा मौतें हार्ट अटैक से हो रही है। प्रिया के दादा जयदयाल गत वर्ष प्राध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं । प्रिया ने बताया की वो अपने दादा और पिता की उपलब्धियों से प्रेरित होती रही है और बचपन से ही अपने परिवार और गाँव का नाम रोशन करना चाहती है। प्रिया ने बताया की उसकी इस सफलता के पीछे उसकी मम्मी का बहुत बड़ा योगदान है जिसने हमेशा उसका हौसला बढ़ाते हुए पढ़ाई का पूरा माहोल प्रदान किया। अपने दादा- दादी की चहेती प्रिया की इस सफलता से पूरे परिवार और गाँव में ख़ुशी की लहर हैं।