Homeअजमेरपुष्कर सैनाचार्य आश्रम में होगा तुलसी विवाह आज

पुष्कर सैनाचार्य आश्रम में होगा तुलसी विवाह आज

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/ स्मार्ट हलचल/अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला एकादशी से शुरू होने वाला है । जगह जगह से आश्रमों में कई कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।सैन भक्ति पीठ के प्रवक्ता हरिप्रसाद पाराशर ने बताया कि मंगलवार को एकादशी पर सांयकाल आश्रम में सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य के सान्निध्य में तुलसी विवाह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । सोमवार रामदेव बाबा की दशमी होने से आश्रम में बाबा की ध्वजा विधिवत पूजा अर्चना के ध्वजा को चढ़ाया गया । इस ध्वजा के मुख्य यजमान समाज सेवी सुरेश बुगालिया एवं अमृत गहलोत ने सपत्नीक रहे।इस मौक़े पर कई आश्रमों के संत महात्माओं ने भाग लिया । सैनाचार्य ने कहा कि मनुष्य को कर्मशील होना चाहिए । कर्म ही प्रधान है । कर्म के सिवाय कुछ नहीं है । आज देश में जो भी महान बने हैं, वह कर्म के बिना आगे नहीं बढ़ सकें । इसलिए मनुष्य को कर्म करते ही रहना चाहिए, फल की प्राप्ति स्वतः हो जाती हैं।
कार्यक्रम में आश्रमों के संतों के अलावा आश्रम भक्ति पीठ की महन्त मुन्ना गिरी, बाबू सैन, मोती भाई सैन ,श्याम सैन इत्यादि शामिल हुए । सैनाचार्य मंगलवार को प्रातः 8.30बजें जिला प्रशासन के न्यौते पर पुष्कर मेले में निकालें जानें वाली आध्यात्मिक यात्रा में शामिल होंगे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES