श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज जुरहरा ने मनाया होली मिलन कार्यक्रम
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा\जिला डीग :स्मार्ट हलचल/कस्बे के रामतलाई मन्दिर के पास स्थित गौड़ कालोनी में सोमवार की देर शाम को श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज जुरहरा के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम श्रीचंद गौड़ (थलचाना वालों) की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें जुरहरा आदि गौड़ ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित समाज के गणमान्य लोगों ने समाज के उत्थान के बारे में काम किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेशचंद गौड़, हजारीलाल गौड़, मदनलाल गौड़, जगदीश प्रसाद गौड़, मन्नीलाल गौड़, समाज के युवा मंडल अध्यक्ष प्रदीप गौड़, भगवानदास गौड़, दीपक गौड़, विनोद गौड़, विष्णु गौड़, फूलचंद गौड़, विवेक गौड़, शिवराम गौड़ बामनी वाले, गंगाप्रसाद गौड़, सुभाष उर्फ टीटू गौड़, डॉ. संजय गौड़, रामसिंह गौड़, रोहताश गौड़, लक्ष्मण गौड़, मोहनलाल गौड़ सहित काफी संख्या में समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।