सांवर मल शर्मा
आसींद, 14 अप्रैल। रविवार दोपहर, आसींद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारिया नाडा चौराहे पर नेशनल हाईवे 158 डी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए मजदूर भट्टे पर काम करते थे और पैदल ही किराने की दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। हादसे का कारण अज्ञात वाहन है जो घटनास्थल से फरार हो गया। मृतकों की पहचान शिव शंकर (18 वर्ष), संतोष (33 वर्ष) और प्रभु (33 वर्ष) के रूप में हुई है।
तीनों मजदूर उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।