बानसूर । स्मार्ट हलचल /कस्बें के पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को एसडीएम रविकांत सिंह ने पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव को लेकर पीआरओ और पीईओ की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम रविकांत सिंह ने बताया कि बानसूर पंचायत समिति के वार्ड नं. 17 में 30 जून को उप चुनाव होगा। जिसको लेकर चुनाव से संबंधित अधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों को मतदान प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षण दिया गया और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के वार्ड नं.17 के सदस्य का निधन हो जानें पर सदस्य की सीट पर 30 जून को सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 1 जुलाई को सुबह 9 बजे से पंचायत समिति कार्यालय पर मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पुरी कर ली गईं है। इस मौके पर एसडीएम रविकांत सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी गजेन्द्र राठौड़, चुनाव प्रभारी पूर्ण यादव सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।