भोलेनाथ के जयकारो के साथ मानपुरा शिव मंदिर में हुआ जलाभिषेक
काछोला 4 अगस्त -स्मार्ट हलचल/मानपुरा श्रावण माह के पवित्र महीने की अमावस्या पर मानपुरा महिला मंडल व शिव भक्तों के द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई।कावड़ यात्रा त्रिवेणी से पवित्र जल कावड़ में भरकर मुकन्दपुरिया, बीड का खेड़ा,गोपालपुरा ,मानपुरा मुख्य मार्गो से होते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा मानपुरा लाई गई जिसमें बडी संख्या में महिलाओं व शिवभक्तो ने नाचते गाते व भोलेनाथ के जयकारों के साथ पैदल चलकर मानपुरा पहुंच कर शिव मंदिर में भोलेनाथ का कावड़ में लाए गए जल से जलाभिषेक किया व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की और जगह जगह श्रद्धालुओ ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।इस अवसर पर
सरपंच चंदा देवी, पूर्व वार्डपंच बंटी देवी,ज्योति देवी, मुकेश कुम्हार, आर्यन राव, गोपाल लोहार, कमलेश राव, अमित पाराशर, , सुरेंद्र ब्रम्हभट ,भैरू सेन ,ओम लोहार , एवं समस्त महिला मंडल सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे