सूरौठ। स्मार्ट हलचल/गांव एकोरासी से 6 साल पहले अचानक घर से लापता हुए 25 वर्षीय युवक को सूरौठ पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि गांव एकोरासी निवासी युवक बबलू पुत्र वृंदावन जाट 25 जुलाई 2018 को अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने सभी जगह तलाश की लेकिन युवक का सुराग नहीं लग सका था। पुलिस ने भी युवक की तलाश की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक बबलू जाट को पुलिस ने शनिवार को दस्तयाब कर लिया है। युवक बबलू जाट ने पुलिस को बताया कि परिजनों से झगड़ा होने पर वह घर छोड़कर दिल्ली चला गया था। दिल्ली में उसने मजदूरी का कार्य किया।