Homeराजस्थानअलवरपानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया रोड जाम

पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया रोड जाम

बानसूर।स्मार्ट हलचल /कस्बे के निकटवर्ती ग्राम आलनपुर में पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को महिलाओं ने अलवर बहरोड़ राज मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया व महिलाओं ने मटकी फोड़कर जलदाय विभाग से पानी की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से कस्बे में पानी की भारी समस्या बनी हुई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभाग के अधिकारियों और प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन ग्रामिणों की कोई सुनवाई नहीं की गई। जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और अलवर बहरोड़ सड़क पर जाम लगाकर पानी की मांग की।ग्रामीण रामकुवार जांगिड ने बताया कि पिछले 2 सालों से गांव में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। जिसको लेकर ग्रामीण खुद के पैसे से टैंकर मंगवाकर पानी की पूर्ति कर रहें हैं। विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से टैंकर नही चलाए गए और नाही पानी की व्यवस्था की गई। जिससे गुस्साए ग्रामीणों और महिलाओं ने गुरुवार की सुबह क़रीब 9 बजे अलवर बहरोड़ सड़क पर जाम लगाकर पानी की मांग की। सूचना पर विभाग की जेईएन ललतोश गुर्जर और हरसौरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया । जेईएन ललतोश गुर्जर ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना की स्कीम के तहत ग्राम पंचायत की ओर से पानी की व्यवस्था की जा रही थीं। जहा एक ट्यूबवेल का पावर कनेक्शन नही होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही थीं।ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत करवाया और सड़क से जाम हटवाया गया। ट्यूबवेल का मिलान कर चालू करवा दिया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES