बूढादीत, स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के ग्राम सेवा सहकारी समिति बनेठिया मैं राज्य सरकार के आदेशो का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है ।क्षेत्र में चल रही खाद की किल्लत को देखते हुए ग्रामीण किसान खाद की दुकानों एवं सहकारी समितियां के चक्कर काटने को मजबूर है साथ ही खाद व्यापारी एवं सहकारी समिति के कर्मचारी मनमर्जी तरीके से किसानों के साथ खाद में जबरदस्ती अचेंटमेंट देने को आतुर है । ऐसा ही मामला ग्राम सहकारी समिति बनेठिया का है जहां ग्रामीणों से मिली शिकायत के आधार पर बताया गया कि सहकारी समिति में एक किसान को तीन डीएपी के साथ सिंगल सुपर फास्फेट का एक बैग एवं यूरिया खाद के साथ नैनो यूरिया सहित अनेक प्रोडोक्ट अचेटमेंट में साथ लगाए जा रहे हैं । एवं सहकारी समिति से खाद को कालाबाजारी कर अन्य जिलों के किसानों को दिया जा रहा है।
वर्जन
राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक डीएपी खाद के साथ अनावश्यक रूप से अचेंटमेट नहीं दिया जा सकता जांच में पाया कि सहकारी समिति के सचिव द्वारा दो बैग डीएपी से अधिक खाद का वितरण किया गया साथ ही अचेंटमेट भी लगा रखा है जिस पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेखराज मीणा सहायक कृषि अधिकारी सुल्तानपुर
सहकारी समिति के सचिव द्वारा जिला कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन कर दो बैग डीएपी की जगह 10 से 15 बैग का बिल काटा गया जो कि नियम अनुसार गलत है कारण बताओं नोटिस जारी दिया है। कार्रवाई करेंगे।
मुरारी लाल बैरवा कृषी अधिकारी सुल्तानपुर ।